कशिश, हर्षिता व अभिषेक ने मारी बाजी
चंद्रा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव शुरू, बच्चों ने पेश किए रंगारंग...
चंद्रा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव शुरू, बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
मऊ। निज संवाददाता
नगर के चन्द्रा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष मुहम्मद तैय्यब पालकी तथा पूर्व एमएलसी दयाराम पाल ने दीप जलाकर किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत मार्च पास्ट के साथ किया तथा मशाल के साथ परिसर का परिभ्रमण किया। इस अवसर पर बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें बच्चों के एरोबिक्स डांस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने कराटे कला का अकर्षक प्रदर्शन किया। इसमें हाथों से टाइल्स तोड़ना और पेट पर ईंट रखकर तोड़ना सबके आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके पश्चाता चारों हाउसों के मध्य प्रतिस्पर्धा का कार्यक्रम चलता रहा। पहले दिन के कार्यक्रम में 200 मीटर की दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में कशिश तथा ज्योति भारद्वाज, 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में आनंद कुमार तथा वैष्णव वर्मा, 400 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में हर्षिता सिंह तथा इशिता राय, 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अधिराज यादव तथा 800 मीटर में अभिषेक यादव प्रथम रहे। मुख्य अतिथि तैय्यब पालकी ने कहा कि खेल शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा है तथा इसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय में खेलों को पर्याप्त महत्व दिया जाना चहिए। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वस्थता से मनुष्य का विकास होता है, क्योंकि मानसिक स्वस्थता के लिए शारीरिक स्वस्थता जरूरी है। विद्यालय के संस्थापक तथा पूर्व एमएलसी दयाराम पाल ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारिरिक और मानसिक विकास होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों आयोजित होने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से स्कूल में बच्चों को समग्र विकास होगा तथा उनकी प्रतिभा का पोषण होगा। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट विजय बहादुर पाल ने कहा कि खेल स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के सर्वोत्तम तरीकों में एक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में बहुत सहायक होते हैं। खेल का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य केसी पीटर ने अपने संक्षिप्त भाषण के साथ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।