उद्घाटन की राह देख रहा है विद्युत उपकेंद्र कांछीकला
जिले में ऐसे कई विकास कार्य है जो किसी काफी पेच और लंबे समय बाद किसी तरह तो पूरा हो गए। लेकिन जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अपने...
कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में ऐसे कई विकास कार्य है जो किसी काफी पेच और लंबे समय बाद किसी तरह तो पूरा हो गए। लेकिन जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अपने उद्घाटन की राह देख रहे है। ऐसा ही एक विकास कार्य कोपागंज ब्लाक के काछीकला गांव में देखने को मिल रहा है। करोड़ों की लागत से विद्युत उपकेंद्र को बने हुए एक वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है, बावजूद उद्घाटन न होने के चलते यह चालू नहीं हो सका। जबकि उपकेंद्र के शुरू होने से कोपागंज ब्लाक के 30 से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति बेहतर हो सकती है।
बताते चले कि कोपागंज नगर पंचायत के अलावा आस पास के 30 गांवों में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए सपा के शासनकाल में वर्ष 2015 में काछीकला में विद्युत उपकेंद्र प्रस्तावित हुआ। विद्युत उपकेंद्र की लागत 04 करोड़ 25 लाख रुपया से बनने वाले उपकेंद्र का शिलान्यास तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह ने 22 अगस्त 2015 को किया गया था। शिलान्यास के दो वर्ष तक इसमें कोई कार्य नहीं किया गया। लेकिन वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद लोगों की मांग तथा कई बार समाचार प्रकाशित होने व भाजपा के तत्कालीन जिला महामंत्री अखिलेश तिवारी के अथक प्रयास के बाद उपकेंद्र को बनाने का कार्य की कवायद तेज करते हुए वर्ष 2019 में पूरा कर लिया गया। लेकिन बनने के एक वर्ष बीतने के बाद भी इसको शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं उपकेंद्र के शुरू न होने से हो रही बिजली समस्या के संबंध में स्थानीय निवासी आनद पुंज, प्रमोद राय, नीरज राय, शिवनारायण , जयप्रकाश राय आदि ग्रामीणों का कहना है उपकेंद्र बनकर तैयार है। बिजली विभाग के अधिकारियों से उपकेन्द्र के लोकार्पण और उसके चालू करने के सम्बन्ध में पूछने पर केवल टाल-मटोल करते हैं, जिससे ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनता में बहुत आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।