नवोदय में 9 वीं और 11 वीं में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ी
मऊ, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर से बढ़ाकर 9 नवंबर कर दी गई है। यह निर्णय छात्रों को अतिरिक्त समय देने के लिए लिया...
मऊ, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं और 11 वीं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिले के छात्र-छात्राओं को अब इस अवसर का लाभ लेने के लिए 9 नवंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है। पहले आवेदन की आखिरी तिथि 30 अक्तूबर थी। लेकिन नवोदय विद्यालय समिति ने छात्रों को अतिरिक्त समय देने के उद्देश्य से इसे बढ़ा दिया है। जिन छात्रों को 9वीं कक्षा में प्रवेश लेना है। वे cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह 11वीं कक्षा में प्रवेश के इच्छुक छात्र भी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए छात्रों को स्कूल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। जिले के सभी आवेदकों के लिए नवोदय विद्यालय में लेटरल एंट्री के तहत 9 वीं और 11 वीं कक्षा की चयन परीक्षा अगले साल 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में छात्रों की मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित से जुड़ी समझ का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न होंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। जबकि दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।