Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊInstructions to prepare a data base of migrant laborers

प्रवासी मजदूरों के आने का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 19 May 2021 11:31 PM
share Share

मऊ। संवाददाता

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों के आने का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिया। प्रवासी मजदूरों एवं जनपद के श्रमिकों को माह मई एवं जून में एक-एक हजार रूपये दिया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में अन्त्योदय कार्ड धारकों को माह मई, जून एवं अगस्त तक पांच किलों अनाज प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जायेगा। जिसका पैसा नहीं लगेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद में अधिक से अधिक श्रमिकों एवं किसानों का पंजीकरण कराकर उन्हे लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका नाम, पता, खाता संख्या, आईएफसीकोड एवं पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेगें तथा नोडल अधिकारी द्वारा पात्र व्यक्तियों के डाटा का मिलान करके ही राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर फीड करायेंगे। उन्होने बताया कि किसी भी दशा में मृतक व्यक्ति का नाम न फीड होने पाये। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति से पैसा लिया गया और उसकी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। कोविड-19 दवा कीट का वितरण करते समय जिन परिवार या व्यक्ति को दे उनका नाम पता अवश्य नोट करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी नगरी क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई मृत्यु की दशा में नगरीय निकायों की सीमान्तर्गत मृत्यु के पश्चात अन्तिम संस्कार के लिए जिनके पास पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाती है। उन परिवारों के लिए अधिशासी अधिकारी नि:शुल्क दाह संस्कार करायेंगे। सभी अधिशासी अधिकारियों के क्षेत्र एवं उनके मोबाईल नम्बर नगर पंचायत कोपागंज 8189078475, अदरी 8189078477, दोहरीघाट 8189078478, अमिला 8189078479, घोसी 8189078480, वलीदपुर 8189078481, चिरैयाकोट 8189078482, मधुबन 8189078483, कुर्थीजाफरपुर 8189078484, मु0बाद गोहना 9651837653, नगर पालिका परिषद 9151700777 पर संबंधित क्षेत्रों के लोगों द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन कराते रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें