एसडीएम ने पेट्रोल की शुद्धता और डेंसिटी परखी
Mau News - घोसी में उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने तीन पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। हाजीपुर और मझवारा मोड़ पर स्थिति सही पाई गई, लेकिन लाखीपुर के कैप्टन फिलिंग स्टेशन पर शौचालय और पीने के पानी की समस्याएं...
घोसी। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर घोसी उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक जय नारायण यादव के साथ तीन पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल की शुद्धता और डेंसिटी की जांच की गई। हाजीपुर स्थित मंगलम पेट्रोल पम्प और मझवारा मोड़ स्थित घोसी पेट्रोलियम पर सभी चीजे सही पाई गई। वहीं लाखीपुर स्थित कैप्टन फिलिंग स्टेशन पर शौचालय व पीने के पानी को लेकर एसडीएम ने पंप संचालक को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान पंपों पर पीने के पानी और शौचालय की अनियमितता भी उजागर हुई। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने पंप संचालकों को निर्देश दिए कि पीने का साफ पानी, शौचालय और अन्य सुविधाएं दुरुस्त की जाए, ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि जांच के बाद अगर कोई कमी पाई जाती है पेट्रोल पंप संचालकों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर संदेश सिंह, संतोषानंद आर्य, इंस्पेक्टर इंचार्ज, बांट माप विभाग दोहरीघाट, मधुबन, घोसी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।