13 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त
Mau News - रतनपुरा ब्लाक सभागर में खेग्रामस और भाकपा माले द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 13 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। यदि...
पहसा। रतनपुरा ब्लाक सभागर में खेग्रामस और भाकपा माले की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 13 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। साथ ही चेताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन को तेज करते हुए जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी रतनपुरा ब्लाक प्रशासन का होगा। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि वार्ता में खंड विकास अधिकारी ने समस्याओं के समाधान को लेकर कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया है। बताया कि रतनपुरा ब्लाक के ज्यादातर गांवों में पानी निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। पिछले दिनों लसरा में पानी निकासी की समस्या को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। धरना प्रदर्शन में ओमप्रकाश, कल्पनाथ, रामशब्द, रमाकांत ,धनौती ,रंभा, मीना, फुला, पूनम आदि शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।