ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए धरना जारी
Mau News - सचित्र : 04ग्रामीणों की समस्याओं के निदान लिए धरना जारीग्रामीणों की समस्याओं के निदान लिए धरना जारीग्रामीणों की समस्याओं के निदान लिए धरना जारीग्रामीण
पहसा। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर रतनपुरा ब्लाक परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरने के दौरान रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के छिछोर करौंदी सहित नवलपुर, रतोही, मड़ैली, गहना, लसरा, बीबीपुर में जल निकासी और बदहाल मार्गों को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक राम नवल और भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान की मांग किया। धरने में ऐक्टू के जिला संयोजक शिव मूरत अरविंद, लल्लन सिंह, कल्पनाथ, राम शब्द, रमाकांत, राम भवन, इजरायल, रामनव सिंह, महिमा, रंभा, रीता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।