पौधारोपण कर मनाया स्थापना दिवस
मऊ के शीतला माता मंदिर के पास इंडियन ऑयल का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक पौधे लगाए और वितरित किए गए। गैस एजेंसी संचालक ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।
मऊ, संवाददाता। माता पोखरा शीतला माता मंदिर के पास स्थित जिले के प्रथम रसोई गैस एजेंसी पर इंडियन ऑयल का 65वां स्थापना दिवस उपभोक्ताओं के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधे लगाने के साथ उपभोक्ताओं को वितरित भी किए गए। नगर क्षेत्र के शीतला माता धाम के पास स्थित इंडेन की शाखा मऊ गैस एजेंसी वर्ष 1986 में स्थापित हुआ था। संचालक आरती बरनवाल ने अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल देते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण दूर करने में पौधरोपण काफी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। सौरभ बरनवाल ने गैस उपभोक्ताओं को पौधरोपण करने के लिए रुद्राक्ष समेत अन्य प्रजातियों के पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीराम जायसवाल, वेद नारायण मिश्रा, तेजप्रताप तिवारी, कन्हैया जायसवाल, आनंद मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, हर्षनारायण मिश्रा, आरती बरनवाल, डिम्पल दास बरनवाल, सौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।