सरयू पुल पर जाली लगाने के लिए सौंपा पत्रक
Mau News - दोहरीघाट में सरयू नदी के पुल पर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया गया। साहब यादव के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से पुल पर जाली लगाने की मांग की,...
दोहरीघाट। दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच बने पुराने सरयू नदी के पुल पर आए दिन दुर्घटना होती है। लोग नदी से पुल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं। यह सुसाइड प्वाइंट बन गया है। ऐसी घटना को रोकने के लिए रविवार को साहब यादव के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपनिरीक्षक को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे साहब यादव ने कहा कि गोरखपुर राप्ती पुल पर इसी प्रकार की घटनाएं होती थीं लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा पुल पर जाली लगा दिया गया है। इससे वहां घटना नहीं होती है। उसी प्रकार अगर दोहरीघाट पुल पर प्रशासन जाली लगा दी जाती तो इस तरह की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। अगर अब भी जिला प्रशासन नही जागा तो आगे इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पुरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान अनिल यादव, अजय यादव, विशाल कुमार, सत्यम धारिकार, सुजीत, सतीश, आदित्य, प्रदीप, गौरव, मोनू, रितेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।