Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsIllegal Banners and Posters Removed in Kopaganj Municipality

जिलाधिकारी के निर्देश पर हटाए गए अवैध बैनर-पोस्टर

Mau News - कोपागंज नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध बैनर और पोस्टरों को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के आदेश पर हटा दिया गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने चट्टी और चौराहों से राजनीतिक और गैर-राजनीतिक बैनर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 21 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
जिलाधिकारी के निर्देश पर हटाए गए अवैध बैनर-पोस्टर

पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत में स्थित सार्वजानिक स्थानों, चट्टी और चौराहों पर लगे अवैध बैनर और पोस्टरों को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के आदेश पर नगर पंचायत प्रशासन ने रविवार की सुबह हटवा दिया। इस दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सार्वजानिक स्थानों पर बैनर और पोस्टरों लगे तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोपागंज नगर पंचायत के सार्वजानिक स्थानों पर चट्टी चौराहों पर अवैध बैनर और पोस्टरों की भरमार है। जिसके चलते सार्वजानिक जगहों की पहचान नहीं हो पा रही थी। जिलाधिकारी ने इन बातों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत को सभी स्थानों से अवैध पोस्टर और बैनर हटाने का आदेश दिया था। जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार की सुबह नगर पंचायत के कर्मचारी, अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती के नेतृत्व जेसीबी के माध्यम से सार्वजानिक स्थानों चट्टी और चौराहों से राजनितिक दल और गैर राजनीतिक बैनर और पोस्टरों को हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें