जुमे के दिन होली, पुलिस-प्रशासन सतर्क
Mau News - मऊ में होली के रंग खेलने के दौरान रमजान के माह में जुमे की नमाज अता की जाएगी, जिससे पुलिस और प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ गई है। विशेष सतर्कता बरतते हुए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में शरारती तत्वों...

मऊ। होली के रंग खेलने के दौरान रमजान माह में जुमे की नमाज भी अता की जाएगी, जिससे पुलिस और प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है। शरारतीतत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ ही मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर विशेष फोकस के साथ ही सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। इस बार 14 मार्च को जब हर तरफ होली के रंगों के साथ ही गुलाल और अबीर की बौछार चल रही होगी, तो उसी समय रमजान के मुबारक महीने में जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। इस अद्भुत संयोग ने पुलिस और प्रशासन की धड़कन अभी से बढ़ाते हुए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। खुफिया विभाग के माध्यम से पिछले सालों के दौरान होली पर हुए विवादों का पूरा ब्यौरा तलब करने की कवायद शुरू कर दी गई है। खुफिया विभाग भी होली और रमजान में जुमे की नमाज एक दिन होने के कारण मस्जिदों के आसपास समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने पर खास जोर दे रहा है। रमजान माह की शुरुआत इस बार दो मार्च को हुई थी, जिसका पहला रोजा रविवार को रखा गया था। रमजान का पहला जुमा सात और दूसरा 14 मार्च को पड़ेगा। इसी दिन रंगों का प्रतीक होली का पर्व भी बड़ी धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। संवेदनशीलता के साथ ही पुलिस और प्रशासन की चुनौती को कई गुना बढ़ा दिया है। डीजी प्रशांत कुमार ने भी इस पहलू का उल्लेख करते हुए सभी जनपदों के आला अधिकारियों को अभी से सतर्कता बढ़ाते हुए पूरे शांतिपूर्ण ढंग में दोनों पर्व संपन्न कराने की कड़ी हिदायत जारी कर दी है।
नमाजी भी मस्जिदों में करेंगे आवागमन
मऊ। होली के दिन रंग खेलने का सिलसिला सुबह से ही प्रारंभ हो जाता है, परंतु बारह बजे से लेकर दोपहर में डेढ़ बजे तक रंग खेलने का दौर अपने पूरे चरम पर चलता है। इसी दौरान अलग अलग मस्जिदों में दोपहर साढ़े बारह से लेकर ढाई बजे तक जुमे की नमाज अता करने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। जिसके कारण नमाजी अपने घरों से मस्जिदों में आवागमन करेंगे।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
होली पर्व के ही दिन रमजान के जुमे की नमाज होने के कारण सभी थानों की पुलिस टीम ने तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं। होली के दिन पूर्व में हुईं घटनाओं का ब्यौरा एकत्र करने के साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर विशेष चौकसी के साथ ही शरारतीतत्वों पर खास फोकस रखा जाएगा।
- इलामरन, पुलिस अधीक्षक, मऊ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।