तीन किसानों का 15 मंडा गेहूं जलकर राख
Mau News - सूरजपुर के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पीछे हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। इस घटना में तीन किसानों की 15 मंडा फसल जल गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई, लेकिन...

सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरीपार ग्राम सभा में हनुमान मंदिर के पीछे हाईटेंशन के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गई। इस घटना में तीन किसानों की 15 मंडा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरीपार ग्राम सभा निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र स्व.श्रीकिशुन यादव के खेत में हाइटेंशन का पोल लगा है। बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे धर्मेंद्र यादव के खेत में हाइटेंशन के तार से चिंगारी गिरने के कारण आग लग गई। इस घटना को देख मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने लगे। लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक नर्वदेश्वर उपाध्याय पुत्र स्व.रामनरेश उपाध्याय और धरणीधर उपाध्याय पुत्र प्रभुनरायण उपाध्याय का पांच-पांच मंडा और धर्मेन्द्र यादव का पांच मंडा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दोहरीघाट से मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना लेखपाल जशविन्दर को दूरभाष पर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल गुरुवार की सुबह आकर रिपोर्ट देने का आश्वासन दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।