तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीसीएम और कार में मारी टक्कर
Mau News - कोपागंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीसीएम और कार को टक्कर मार दी। डीसीएम चालक को गंभीर चोट आई, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के समय कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ,...

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवरीडीह के समीप मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे एक डीसीएम और कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन घटना में डीसीएम चालक को गम्भीर चोट आई। घटना के बाद ट्रेलर छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की। कोपागंज थाना क्षेत्र के रेवरीडीह स्थित फोरलेन के पास मंगलवार की सुबह बड़ोदरा से भेली लेकर एक डीसीएम गोरखपुर की तरफ जा रही थी। इसी बीच अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में डीसीएम के बायीं तरफ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सूर्यनाथ पांडेय को गंभीर चोट आई। इस घटना के दौरान ट्रेलर ने गोरखपुर से आ रही एक कार को भी सामने से टक्कर मार दिया। इस घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनिमत थी कि कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौका देख ट्रेलर छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस छानबीन कर कार्रवाई में जुटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।