पुराने सरयू पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद
Mau News - दोहरीघाट में पुराने सरयू पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इससे यात्री, विशेषकर रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले, परेशान हैं। बस चालक यात्रियों को नईबाजार फोरलेन पर उतारकर आगे चले जाते हैं,...
दोहरीघाट (मऊ)। दोहरीघाट-बड़हलगंज सरयू नदी पर बने पुराने पुल पर बीते मंगलवार रात से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कस्बा स्थित पुलिस बूथ के पास ही सड़क पर बैरेकेटिंग कर बड़े वाहनों को रोककर डायवर्ट किया जा रहा है। पुराने सरयू पुल से बड़े वाहनों पर रोक लगने के बाद यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। सर्वाधिक परेशानी रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। बस चालक यात्रियों को नईबाजार फोरलेन बाइपास पर ही उतारकर आगे चले जा रहे हैं, जिससे यात्रियो को महिलाओं और बच्चो को लेकर बस स्टेशन तक 04 किमी की पैदल तय करनी पड़ रही है। हालाकि, दिसंबर में 15/20 दिन तक पुल की मरम्मत का कार्य हुआ था। बताया जाता है कि पुराने सरयू पुल के 13 पीलरो के बेयरिंग को बदला गया, लेकिन उसके सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई थी, जिसको लेकर एक बार फिर से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई। दोहरीघाट में लोहे की बैरिकेडिंग कर भारी वाहनो का संचलन रोक दिया गया है। बड़हलगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बस को अब दोहरीघाट बस स्टेशन पर आने के लिए नईबाजार फोरलेन के पास से घुम कर आना पड़ेगा। वहीं, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर या सोनभद्र से आने वाली बसें दोहरीघाट रोडवेज स्टेशन पर आकर फिर नईबाजार फोरलेन पकड़कर आगे की यात्रा करनी पड़ेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से आने वाली बसें नई बाजार से सर्विस लेन से दोहरीघाट आएंगी। लेकिन रोडवेज चालक और परिचालक यात्रियों को बाईपास पर ही उतार कर आगे चली जा रही है। इससे यात्रियों को लगभग चार किमी पैदल या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।