Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊHealth team conducted a test of 166 people in the camp

स्वास्थ्य टीम ने कैम्प लगाकर 166 लोगों का किया टेस्ट

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सोमवार को रानीपुर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने चिरैयाकोट, सचुई, काझा उत्तरी और पिरुवां गांव मे कैम्प लगाकर 166 ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 17 May 2021 06:00 PM
share Share

चिरैयाकोट। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सोमवार को रानीपुर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने चिरैयाकोट, सचुई, काझा उत्तरी और पिरुवां गांव मे कैम्प लगाकर 166 लोगों का आरटीपीसीआर सैम्पलिंग और एण्टीजेन टेस्ट किया। इस क्रम में डा.सौरभ सिंह ने चिरैयाकोट मछली मार्केट समीप कैम्प लगा कर 18 लोगों का एण्टीजेन टेस्ट किया। जिसमें सभी निगेटिव पाये गए।

डा.फिरोज अहमद खान के नेतृत्व मे स्वास्थ्य टीम ने ग्राम सचुई में गत् दिवस संक्रमित की मौत होने के चलते सोमवार को रैण्डम कैम्प लगाकर 35 आरटीपीसीआर सैम्पलिंग और 35 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। वहीं डा.सुनील राय की टीम ने रानीपुर के काझा उत्तरीपुरा स्थित 55 बर्षीय संक्रमित महिला के मुहल्ले मंे कैम्प लगाकर 10 आरटीपीसीआर सैम्पलिंग और 10 एण्टीजेन टेस्ट किया। इस टीम ने ग्राम पिरुवां में रैण्डम कैम्प लगाकर 29 आरटीपीसीआर और 29 एण्टीजेन टेस्ट किया। इस अवसर पर चिरैयाकोट में डा.सौरभ सिंह एवं डा.फिरोज अहमद खान की टीम में एल. ए.शशिभूषण कोटीयाल और हरिश्चंद्र राम रहे। जबकि डा.सुनील राय की टीम में एलटी नीरज कुमार और रामशकल यादव आदि स्वास्थ्य कर्मचारी रहे।

---------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख