आरोग्य मेला : सर्दी, बुखार, पेट दर्द के मरीज रहे अधिक
Mau News - मऊ जिले में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें 40 पीएचसी पर 2282 मरीजों का उपचार किया गया। 90 डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें दवाइयां दी। गंभीर मरीजों को जिला...

मऊ। जिले में संचालित 40 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। 2282 मरीजों का 90 डाक्टरों ने जांच कर दवाइयां दीं। गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया। साथ ही पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। आरोग्य मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द और बीपी के मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों की टीम ने इस समय निकल रही तीचरी धूप के बीच सतर्कता बरतने की सलाह दी। चेताया थोड़ी भी लापरवाही बीमार कर सकती है। दोहरीघाट संवाद के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा स्थित पीएचसी पर रविवार को आरोग्य मेला लगा। कुल 38 मरीजों ने आरोग्य मेला में पहुंचकर नि:शुल्क उपचार कराया। उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने सेहत की जांच करते ह़ुए मुफ्त दवाइयां दी। डा. वेद प्रकाश ने बताया मौसम के परिवर्तन के कारण अधिकतर लोगों को वायरल फीवर, खांसी, सर्दी, जुकाम, दस्त, जोड़ों में दर्द की समस्या के मरीज इलाज करने के लिए पहुंचे थे। इन मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दबाए दे दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कड़ी धूप में बाहर न निकले ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें।
चिरैयाकोट संवाद के अनुसार रविवार को रानीपुर सीएचसी अधिक्षक डा. अशोक कुमार चौहान की देखरेख में कुल पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 358 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर डाक्टरों की टीम ने नि:शुल्क दवा उपचार किया, जबकि एक मरीज को रानीपुर सीएचसी पर रेफर किया। चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य में केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि ने कुल 123 मरीजों का उपचार किया।
मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन करहा समेत चार पीएचसी पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं देते हुए आए हुए मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा दी। इस दौरान चारों अस्पताल में कुल 168 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। इस मौके पर डॉ. जावेद अहमद, डॉ. मोहम्मद सारिक, डॉ. संजय चौहान, रितेश राय, नीतू राय समेत अस्पताल के एनम, स्टाफ, नर्स और फार्मासिस्ट विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहे।
मधुबन संवाद के अनुसार तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में 320 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज हुआ। उन्हें दवाइयों के साथ मौसम के प्रति जागरूक भी किया गया। पीएचसी मधुबन पर 62 मरीजों का इलाज हुआ। चिकित्सक शिवानन्द राम की माने तो बीते तीन-चार दिनों से उलटी-दस्त एवं पेट दर्द की शिकायत के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसा मौसम के कारण हो रहा है। अत्यंत तेज धूप हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।