आरोग्य मेला : 40 पीएचसी पर 2081 मरीजों का मिला उपचार
Mau News - मऊ जिले में रविवार को 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। 2081 मरीजों का उपचार 91 डॉक्टरों द्वारा किया गया, जिसमें गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर...

मऊ। जिले में संचालित 40 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें पहुंचे 2081 मरीजों की 91 डाक्टरों ने जांच की। इनमें से गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया। साथ ही पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। आरोग्य मेले में चर्म रोगों के साथ ही सांस, पेट दर्द और बीपी के मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों की टीम ने इस समय निकल रही तीखी धूप के बीच सतर्कता बरतने की सलाह दी। चेताया कि थोड़ी भी लापरवाही करेंगे तो बीमार हो सकते हैं। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार ब्लॉक के चार प्राथमिक उपकेंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन करहा समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। इस मौके पर स्थानीय चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देते हुए मरीजों का परीक्षण का उन्हें दवा दी गई। इस मौके पर करहा, टेकई, भातकोल और भदीड़ उपकेंद्र पर डॉक्टर जावेद अहमद, डॉक्टर संजय चौहान, डॉक्टर सारिक, डॉक्टर कमलेश ने अपनी सेवाएं देते हुए मरीजों का इलाज किया। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राम बदन ने पहुंचकर मरीज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी प्रकार की बीमारी होने पर आप नजदीक के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। जहां जांच के उपरांत आपको दवा दी जाएगी। इस मौके पर इन सभी स्थानों से 184 मरीज का परीक्षण कर दवा दी गई। इस मौके पर फार्मासिस्ट सरोज यादव, हंसराज यादव समेत अस्पताल की एनम, स्टाफ नर्स तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
चिरैयाकोट संवाद के अनुसार रानीपुर सीएचसी अधीक्षक डा.अशोक कुमार चौहान की देखरेख मे कुल छह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 441 मरीजों का उपचार हुआ। चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य में केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि ने 130 मरीजों का उपचार किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सचुई में डा.सौरभ सिंह की देखरेख में 50 मरीज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट में डा.कमलेश कुमार गुप्ता आदि ने 65 मरीजों का दवा उपचार किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझाखुर्द में डा.अजहरुद्दीन ने 127मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काझा में योगेश गीरी ने 58 मरीज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनपुरा में 10 मरीजों का नि:शुल्क दवा उपचार हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।