कायाकल्प योजना में सीएचसी रतनपुरा का चयन
Mau News - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा मऊ के कायाकल्प योजना में चयन से क्षेत्रवासियों में खुशी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बाहर की दवाइयाँ नहीं लिखेंगे।...
पहसा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा मऊ का कायाकल्प योजना में चयन होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। कायाकल्प योजना में चयनित होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी। अधीक्षक डॉक्टर भैरव पांडे ने बताया कि डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवाई नहीं लिखेगा, क्योंकि हर दवा अंदर मौजूद है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी दिखती हो तो बे हिचक उस कमी से हमें अवगत कराए, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। सीएचसी में आने वाले मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम कृत संकल्पित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।