Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊHealth Camp Organized by National Medicos Organization in Chiraiyakot

स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों की हुई जांच, मिला उपचार

चिरैयाकोट के महतवाना वार्ड में एनएमओ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रानीपुर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने 150 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया। आरोग्य फाउंडेशन भारत के 108000 गांवों में स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 1 Oct 2024 12:24 AM
share Share

चिरैयाकोट। नगर स्थित महतवाना वार्ड के कोईराता मुहल्ला में सोमवार को नेशल मेडिकोज़ आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) गोरक्ष प्रान्त एकल अभियान के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रानीपुर सीएचसी से आई स्वास्थ्य टीम ने लगभग 150 मरीजों का नि:शुल्क जांच कर दवा उपचार किया। आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया, एकल अभियान भारत के लगभग 108000 गांव में आरोग्य की विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसमें महिलाओं में एनीमिया नियंत्रण का कार्य प्रमुख है। सहयोगी संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन चिकित्साओं एवं चिकित्सा छात्रों में सेवा कार्यों में रुचि जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। दोनों संगठनों के सहयोग से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 39 स्थान पर 30 सितंबर चिकित्सा शिविर आयोजित होना था। इस क्रम में चिरैयाकोट में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर चिकित्सिय टीम में डा.प्रवीण भारती, डा.सौरभ सिंह, डा.फिरोज अहमद खान, सुनील चौबे, अभिषेक यादव, आरती लता, काजल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें