Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊHavan-poojan held on the foundation day of Dakshineswar Hanuman temple

दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ हवन-पूजन

नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मंगलवार को भव्य तरीके से मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 17 Feb 2021 03:04 AM
share Share

मऊ । निज संवाददाता

नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मंगलवार को भव्य तरीके से मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा हवन-पूजन करते हुए मंगलकामना किया गया। वहीं शाम को भव्य भण्डारे के दौरान काफी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी नागराज जी के मार्गदर्शन में हनुमान जी के प्रतिमा को जरीदार गोटै वाला नया चोला पहनाया गया। सुबह की आरती के बाद दूध, दही से अभिषेक किया गया। सोलह तरह से पूजन करने के बाद विधि-विधान से यज्ञ हुआ। इसके बाद भंडारा शुरू हुआ जो शाम तक चला। मंदिर के मुख्य पुजारी नागराज जी ने बताया कि श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष भव्य तरीके से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य पूजन-अर्चन हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हनुमान जी की कृपा सभी भक्तों पर होता है। जो भी भक्त श्रद्धा के साथ हनुमान जी का पूजन-अर्चन करता है, हनुमान जी उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरा करते हैं। कार्यक्रम के दौरान शाम की आरती में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रुप से राजेश श्रीवास्तव, राजमणी, राजेश सिंह, शिवजी, रामजी, बसंत, महेन्द्र बरनवाल, अभिषेक, राजेश विश्वकर्मा, सुनीता विश्वकर्मा, निर्मला, सावित्री समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें