Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsHanumat Kripa Seva Samiti Holds Musical Sundarkand Recitation at Kashi Vishwanath Temple

श्रद्धालुओं के सुन्दरकांड पाठ से गूंज उठा प्रांगण

Mau News - मऊ की हनुमत कृपा सेवा समिति के 700 से अधिक श्रद्धालु रविवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे। इस दौरान भगवान हनुमान की आरती भी उतारी गई। समिति के सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 23 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। हनुमत कृपा सेवा समिति मऊ के 700 से अधिक श्रद्धालु सदस्य बाबा विश्वनाथ वाराणसी के प्रांगण में पहुंचकर रविवार को संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ किए। मऊ के हनुमत कृपा सेवा समिति के सदस्यों के सुन्दरकांड पाठ से बाबा विश्वनाथ वाराणसी का प्रांगण गूंज उठा। बताते चलें कि काशी विश्वनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्र के विशेष आमंत्रण पर हनुमत कृपा सेवा समिति मऊ के 700 से अधिक सदस्य काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण रविवार की सुबह ही सुंदरकांड का पाठ करने के लिए पहुंच गए थे। सुंदरकांड उपरांत भगवान रुद्र अवतार हनुमान जी की आरती उतारी गई। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि पूर्वांचल के सनातन संस्कृति के संवाहक के रुप में पिछले 12 वर्षों से प्रत्येक सप्ताह हनुमत कृपा सेवा समिति मऊ के सदस्य संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ कर रहे हैं। हनुमत कृपा सेवा समिति के संस्थापक संयोजक चंद्रशेखर अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही साथ बताया कि तीन घंटे तक सुन्दरकांड का पाठ का अनुष्ठान करना हम सभी के लिए सौभाग्य है। इस अवसर पर डॉ. रामगोपाल गुप्त, वेदनारायण मिश्रा, रवि बरनवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, अरुण वर्मा, अजय गुप्ता, डॉ श्यामलाल मद्धेशिया, रामप्यारे, लालबहादुर जायसवाल, कैलाश चंद्र जायसवाल, मनीष बरनवाल, मनीष वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, हरखनाथ गुप्ता, तेज प्रताप, सर्वेश पांडेय, विजय तुलस्यान, मनीष वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें