Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊHanuman close to Mukhtar has also expressed his fear of murder

मुख्तार का करीबी हनुमान भी जता चुका है हत्या की आशंका

विधायक मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी राके श पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय भी अपनी हत्या की आशंका जता चुका है। इन दिनों जिला कारागार में गैंगेस्टर के मामले में निरुद्ध चल रहा है। कृष्णानंद राय...

मऊ। निज संवाददाता Mon, 9 July 2018 07:24 PM
share Share
Follow Us on

विधायक मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी राके श पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय भी अपनी हत्या की आशंका जता चुका है। इन दिनों जिला कारागार में गैंगेस्टर के मामले में निरुद्ध चल रहा है। कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में भी आरोपी है। घटना के बाद मुख्तार गैंग में खलबली मच चुकी है। 

कृष्णानंद राय की वर्ष 2005 में हत्या के बाद विधायक मुख्तार अंसारी के साथ मुन्ना बजरंगी का नाम आया था। इस दौरान इनका करीबी व जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के लिलारी भरौली का रहने वाला राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय भी विधायक व बजरंगी के काफी करीब रहा है। सुल्तानपुर जेल में भी दोनों एक साथ रहे। हाल में जेल से बाहर आने के बाद पुलिस की लगातर दबिश हनुमान के घर पर दी गई थी। लेकिन गैंगेस्टर के मामले में कोर्ट ने जेल भेज दिया था। तब से यह जनपद के कारागार में निरुद्ध चल रहा है। हनुमान की पत्नी ने भी शासन से लेकर सीएम तक अपने पति की हत्या की आशंका जता चुकी है। जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार के करीबियों में खलबली मच गई है। पुलिस भी गोपनीय तरीके से गैंग से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखे हुये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें