एसडीएम ने चौपाल में सुनी समस्याएं, दिया आश्वासन
Mau News - घोसी तहसील के मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा खैरा मुहम्मदपुर में उपजिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने योजनाओं से वंचित होने की शिकायतें की, जैसे पीएम...
घोसी। तहसील अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा खैरा मुहम्मदपुर स्थित पंचायत भवन के सभागार में उपजिलाधिकारी घोसी आनंद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी। एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। चौपाल में गांव निवासिनी नीतू पत्नी विवेक व शिव शंकर पुत्र श्यामदेव ने शिकायत किया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलता। रामअवध पुत्र तीन भरी व रमावती पत्नी भुक्खन द्वारा वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की गई। मुंगिया व रमावती पत्नी भुक्खन ने राशन कार्ड में नाम न जोड़ने को लेकर शिकायत की। ग्रामवासियों ने ग्रामसभा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पर आरोप लगाया कि वह पुष्टाहार वितरण नहीं करती है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करने को कहा। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। चौपाल में निलेश राय, संजय कुमार, मुकेश कुमार, अमित राय, अंगद यादव हरिवंश कुमार, पंकज कुमार, अम्बिका यादव, रमेश यादव, बबलू कुमार, मोती, गोपाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।