कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दम
Mau News - घोसी के मझवारा मोड़ पर मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों के महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। दंगल का उद्देश्य पारंपरिक खेल को बढ़ावा...
घोसी। मकर संक्रांति के अवसर पर घोसी के मझवारा मोड़ स्थित औघड़ बाबा की कुटी पर मंगलवार की दोपहर दो बजे विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस कुश्ती दंगल में मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर समेत कई जिलों के नामी महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। दंगल में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कुश्ती दंगल का चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दंगल का उद्देश्य पारंपरिक खेल कुश्ती को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को इसके प्रति प्रेरित करना है। विजेता पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।