Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGrand Shri Ram Katha Event at Shri Dakshineshwar Hanuman Temple on January 27

श्रीराम कथा के सफल आयोजन की बनाई योजना

Mau News - मऊ में श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर 27 जनवरी को श्रीराम कथा का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की बैठक में आयोजन की जिम्मेदारी गणमान्य लोगों को सौंपी गई। कथा का शुभारंभ कलशयात्रा से होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 1 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on

मऊ। सदर कोतवाली के निकट स्थित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आगामी 27 जनवरी से श्रीराम कथा का आयोजन होगा। श्रीराम कथा के आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मंदिर में श्रद्धालुजनों की बैठक हुई। बैठक में गणमान्य लोगों को आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मंदिर के पुजारी नागराज ने बताया कि अयोध्या से चलकर मानस मर्मज्ञ श्रीराम मनोहर शास्त्री के मुखारविंद से नगर के कृष्णा चित्र मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक श्रीराम कथा आयोजित की जाएगी। मौके पर कथा की भव्यता के लिए अभिषेक खंडेलवाल, संतोष अग्रवाल, पुनीत श्रीवास्तव, दिलीप पांडेय और छवि श्याम शर्मा समेत दर्जनों लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ. रामगोपाल ने बताया कि कथा का शुभारम्भ कलशयात्रा से होगा, जो सहादतपुरा स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर कथा मंडप तक पहुंचेगी। बैठक में शिवधर यादव, अरुण मिश्र, आरके सिंह, कपिल खंडेलवाल, विनोद गुप्ता, जयराम माली, धनेश कुमार, राहुल मद्धेशिया, सोनू मद्धेशिया, मारुति नंदन पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें