Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊGrand Ramleela Performance in Chiraiyakot and Dubari Jatayu-Ravan Battle and Ram s Birth Celebrated

रावण तपस्या, रामजन्म देख दर्शक हुए भावविभोर

चिरैयाकोट में रामलीला के दौरान मनु सतरूपा तपस्या, रावण तपस्या और राम जन्म का मंचन हुआ। दर्शक भावविभोर हुए। दुबारी में जटायु और रावण युद्ध का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कलाकारों ने शानदार अभिनय किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 10 Oct 2024 11:56 PM
share Share

चिरैयाकोट। नगर की रामलीला में बुधवार को मनु सतरूपा तपस्या, रावण तपस्या, राम जन्म और नामकरण आदि लिलाओं का मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गये। देर रात तक बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला का लुत्फ उठाते रहे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या पुलिस तैनात रही। रामलीला मंचन करने वाले कलाकार प्रकाश पांडेय, मदन पांडेय, उमेश मद्धेशिया प्रेमचंद्र मौर्य, सत्यनारायण चौरसिया, गोलू वर्मा, गणेश मद्धेशिया, भूपेंद्र मौर्य , सोहन लाल, ओमकार पांडेय, रामसागर पांडेय आदि ने अभिनय किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार अश्क ने किया। इस अवसर कमेटी के रामजी पाण्डे, सुबाष जायसवाल, महेन्द्र नाथ पाण्डे आदि सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। जटायु-रावण युद्ध एवं मारिच वध का हुआ सजीव मंचन

दुबारी। तहसील क्षेत्र के जजौली-परशुरामपुर में चल रहे प्राचीन रामलीला के पांचवें दिन जटायु तथा रावण युद्ध एवं मारिच वध का कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रसंग के पहले दृश्य में खर व दूषण के वध के बाद अपमान से आहत बहन शूर्पणखा रावण के दरबार में पहुंची। उसने रावण को खर व दूषण के वध की सूचना दी। उन्होंने कहा कि मेरी यह दशा वन में आए दो सन्यासियों ने की है। मैंने उनको आप का परिचय भी दिया था। कहा कि वे रावण को नहीं जानते। दूसरे दृश्य में रावण मामा मारीच के पास पहुंचता है। इसके बाद दृश्य में मारीच सोने के हिरण का रूप लेकर माता जानकी की कुटिया के पास पहुंचता है। सीता के कहने पर श्री राम उसको मारने के लिए पीछे चले जाते हैं। श्रीराम मरीच को मारते हैं, तभी मारीच राम-राम चिल्लाता है। यह सुनकर माता सीता लक्ष्मण को मदद के लिए भेजती हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय, मनोज, आनन्द, राजनाथ, मुन्ना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें