Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGrand Ram Leela Celebration in Bhadi Villagers Chant Jai Shri Ram as Ravana is Defeated

श्रीराम के अग्निबाण से जल उठा रावण, हुआ जयघोष

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम भदीड़ में रामलीला का भव्य आयोजन हुआ। रावण का पुतला जलते ही उपस्थित जनसमूह ने जय श्रीराम का जयघोष किया। यह परंपरा दशहरा के बाद हर साल होती है, जिसमें श्रीराम और रावण की सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 16 Oct 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

मुहम्मदाबाद गोहाना। वलीदपुर क्षेत्र के ग्राम भदीड़ की रामलीला में सोमवार की देर शाम भव्य मेले के बीच जब प्रभु श्रीराम के बाण से रावण जलने लगा। उपस्थित जनसमूह जयश्रीराम का जयघोष कर उठा। ग्रामसभा भदीड़ की ऐतिहासिक रामलीला की परंपरा में दशहरा के बाद पड़ने वाले सोमवार को मेला लगता है। मेले के बीच देर शाम भदीड़ की इस रामलीला में लंकानरेश रावण की सेना व प्रभु श्रीराम की सेना में भयंकर युद्ध लड़ा गया। जब भक्त विभीषण की राय पर प्रभु श्रीराम ने असत्य और बुराई के प्रतीक रावण की नाभि में जैसे ही अग्निबाण मारकर वध किया, वैसे ही रावण का विशाल पुतला धू-धू कर जल उठा। बुराई के प्रतीक रावण के पुतले से आग की लपटें उठते ही लोग जय श्रीराम का गगनभेदी जयघोष करने लगे। इस अवसर पर रामाश्रय सिंह, कृपानारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, जयनाथ सिंह, मुन्ना यादव, लालजी सिंह, विजेंद्र प्रताप, रविन्द्र राजभर, मनोज सिंह, बंटी सिंह, चल्हाक राजभर, शशिप्रकाश सिंह डेविड, अभिषेक सिंह, पम्पुल सिंह, शौर्य सिंह राणा, सोनू सिंह, लकी सिंह, नीतीश सिंह हज़ारो स्त्री-पुरुष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें