जगन्नाथपुर गांव में मेले का हुआ आयोजन
रतनपुरा के जगन्नाथपुर गांव में नवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला लगभग 50 वर्षों से दशहरे पर आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पहले इस मेले...
पहसा। रतनपुरा के जगन्नाथपुर गांव में मंगलवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। नवरात्रि के अवसर पर गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व आयोजित इस मेले में ग्रामीण अंचलों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ग्रामवासियों के अनुसार यह मेला विगत लगभग 50 वर्षों से भी से अधिक समय से दशहरे के अवसर पर यहां लगता आ रहा है। समिति के सदस्यों के आग्रह पर मेले में पहंुचे जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय का युवाओं ने माला पहना कर स्वागत किया। इस आयोजन में संजय राजभर, नीतीश कुमार, कृष्णानंद, जयराम गुप्ता, दरोगा, मैनेजर बड़ी संख्या में गांव के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।