मजार पर चादरपोशी कर जायरीनों ने टेका मत्था
Mau News - कटघराशंकर के परहेजी शाह बाबा के मजार पर ईद पर्व के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया गया। जायरीनों ने चादरपोशी की और अमन चैन की दुआ मांगी। मेले में चर्खी और चोटहिया जलेबी प्रमुख आकर्षण रहे। सीओ अभय कुमार...

मधुबन। तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर स्थित परहेजी शाह बाबा के मजार पर ईद पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। जायरीनों ने मजार पर चादरपोशी की रस्म अदा कर अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। कटघरा शंकर स्थित परहेजी शाह बाबा के मजार पर ईद के अगले दिन मेला का आयोजन किया जाता है। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जायरीन अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि के लिए कामना किए। मजार पर चादरपोशी की रस्म अदा की गई। इस दौरान सामूहिक दुआ का भी आयोजन किया गया। मेले में चर्खी और चोटहिया जलेबी मेले में आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान सीओ अभय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी दल बल के साथ सुरक्षा की कमान संभालते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।