भगवान राम का राजतिलक होते ही बरसे फूल
दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में रामलीला समिति दोहरीघाट द्वारा आयोजित रामलीला में शरद पूर्णिमा के
दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में रामलीला समिति दोहरीघाट द्वारा आयोजित रामलीला में शरद पूर्णिमा के दिन विधिवत पूजन हवन के उपरान्त तिलक लगा कर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भाई भरत द्वारा संपन्न किया गया। राम का राज्याभिषेक के दौरान फूलों की वर्षा होते ही पूरा मैदान राम के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में श्रीराम ने देखा, भरत चीरवस्त्रत्त् पहने हुए हैं, उनका शरीर मैल से भरा हुआ है और वे मेरी चरण-पादुकाएँ आगे रखकर कुशासन पर बैठे हैं। लक्ष्मण सहित पराक्रमी श्रीरामचन्द्रजी भरत तथा शत्रुघ्न से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए। भरत और शत्रुघ्न को भी उस समय बड़े भाई से मिलकर तथा विदेहकुमारी सीता का दर्शन करके महान हर्ष प्राप्त हुआ। फिर भरतजी ने बड़ी प्रसन्नता के साथ अयोध्या पधारे हुए भगवान श्रीराम को अपने पास धरोहर के रूप में रखा हुआ (अयोध्या का) राज्य अत्यन्त सत्कारपूर्वक लौटा दिया। इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ मुनि वशिष्ठ द्वारा तिलक लगाकर प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक किया। राज्याभिषेक होते ही पुष्प की वर्षा होने लगी और पूरा पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इस दौरान विनोद वर्मा, विनय जायसवाल, आनिल गोंड़, डॉ. बीके श्रीवास्तव,गिरीश राय, गुलाबचंद गुप्त, गोरख गुप्ता, गुलाब सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर, मदन चौरसिया, उपेन्द्र जयसवाल,राहुल जयसवाल, गुलाबचंद गुप्त, गोरख साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।