Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGovernment Ration Shop Allotment in Bhattpara Poonam Pandey Proposed Amid Police Presence

भाटपारा में कोटे की दुकान के लिए खुली बैठक संपन्न

Mau News - भाटपारा ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से पूनम पाण्डेय का नाम प्रस्तावित किया गया। पहले की बैठक विवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 11 Jan 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on

नदवासराय। तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटपारा में रिक्त हुई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन के लिए शुक्रवार की दोपहर पुलिस बल की मौजूदगी में खुली बैठक कराई गई। इस बैठक में सर्व सम्मति से पूनम पाण्डेय के नाम को प्रस्तावित किया गया। बीते मंगलवार की दोपहर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मौजूदगी में गांव के शिव मंदिर परिसर में खुली बैठक कराई जा रही थी। जिसमें आपसी विवाद व कोरम पूरा नहीं होने के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गयी थी। भाटपारा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित कोटा के कोटेदार हीरामणि पांडेय का कुछ महीने पहले हुए निधन के पश्चात सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान रिक्त हो गई थी। जिससे राशन उठान में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसी दुकान को नये सिरे से आवंटित करने के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता और पुलिस बल की मौजूदगी में पुन: शुक्रवार की दोपहर खुली बैठक आयोजित की गई और सकुशल संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से पूनम पाण्डेय का नाम प्रस्तावित किया गया है। बैठक में ग्राम प्रधान रूबी कनौजिया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी हरिकेश राम, पंचायत मित्र पूजा, ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी सहित एसआई मिथिलेश सिंह, जितेंद्र पांडेय, कांस्टेबल शिवप्रकाश, संजीत कुमार, महिला आरक्षी अंकित सिंह, सरिता आदि उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें