रतनपुरा डाकघर में अब बनेगा आधार कार्ड
सरकार ने डाकघरों और बैंकों में आधार कार्ड बनाने का आदेश दिया था। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण लोगों को लाभ नहीं मिल रहा था। रतनुपरा डाकघर में मशीन खराब होने पर सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने...
पहसा(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। सरकार ने डाकघरों और बैंकों में आधार कार्ड बनाने का फरमान जारी किया था। लेकिन सिस्टम की निष्क्रियता और तकनीकी खराबी के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था। रतनुपरा के डाक घर में पीएसयू सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट मशीन खराब हो जाने के कारण कठिनाइयां उत्पन्न हो गई थीं। जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद को हुई तो जनता को होने वाली कठिनाइयों से डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। प्रवर डाक अधीक्षक आजमगढ़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रतनपुरा डाकघर के पीएसयू सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट मशीन को बदलवाते हुए आधार कार्ड संबंधी सभी कठिनाइयों को दूर करा दिया है। डाक घर में आधार कार्ड के बनने की सुविधा मिलने से लोगों में हर्ष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।