Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊGovernment Launches Family ID System for Ration Card Holders and Non-Holders in Mau

राशन कार्ड पर अंकित नंबर ही फैमिली आईडी नम्बर

मऊ में राशन कार्ड धारकों के लिए फैमिली आईडी नंबर कार्ड पर अंकित है। राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए भी नि:शुल्क फैमिली आईडी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह कार्ड 12 अंकों का होगा और इसके माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 15 Nov 2024 12:06 AM
share Share

मऊ। राशन कार्ड धारकों के लिए कार्ड पर अंकित नंबर ही फैमिली आईडी नम्बर है। जबकि राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए भी फैमिली आईडी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह वेबसाइट पर जाकर नि:शुल्क फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। फैमिली आईडी से सरकार की ओर से संचालित 76 योजनाओं को जोड़ा गया है। जिसका सभी पात्रों को लाभ मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा। केंद्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी के तहत नंबर जारी किया जा रहा है। इससे लोगों को आय, जाति और निवास व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा। आईडी कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन फैमिली आईडी पोर्टल http://familyid.up.gov.in पर दिये गये रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें