ई-रिक्शा को बचाने में पेड़ से टकराकर बस क्षतिग्रस्त
गोषी के मिर्जा जमालपुर में शुक्रवार को ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में एक सरकारी रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। शुक्र रहा कि बस की गति कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस के चालक और सभी यात्री सुरक्षित...
घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर में शुक्रवार की दोपहर ई-रिक्शा को बचाने में सरकारी रोडवेज की बस सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। संयोग अच्छा रहा की बस की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। काशी डिपो की बस शुक्रवार की दोपहर यात्रियों को लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। उक्त बस अभी स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र. के मिर्जा जमालपुर स्थित वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंची ही थी की नगर क्षेत्र की ओर से आ रहा ई रिक्शा अचानक सामने आ गया। चालक ने बस नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही की बस की रफ्तार कम थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में सचार चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित बच निकले। चालक बीके यादव ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। साथ ही दूसरी रोडवेज की बस से यात्रियों को उनके गंतव्य तक रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।