क्रिकेट: गोंठा की टीम ने गौरीडीह को सुपर ओवर में हराया
Mau News - पाउस गांव में तेजनाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोंठा और गौरीडीह के बीच मैच खेला गया। गौरीडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए। गोंठा ने भी 91 रन बनाए, जिससे मैच टाई हो गया। सुपर ओवर...
दोहरीघाट। क्षेत्र के पाउस गांव में चल रही तेजनाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन गोंठा और गौरीडीह के बीच मैच खेला गया। इसका परिणाम सुपर से निकाला गया, जिसमें गोंठा ने गौरीडीह को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मैच का शुभारंभ सपा ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। मैच का अंपायरों ने सिक्का उछाला, जिसमें गौरीडीह ने टॉस जीत लिया। गौरीडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजों के तेजतर्रार प्रदर्शन से निर्धारित ओवर में गौरीडीह की टीम ने 91 रनों का लक्ष्य गोंठा टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोंठा टीम की भी शुरुआत अच्छी रही। एक समय ऐसा लग रहा था गोंठा आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन गौरीडीह टीम ने कसी गेंदबाजी की, जिससे गोंठा की टीम भी 91 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। परिणाम के लिए सुपर ओवर खेला गया। जिसमें गोंठा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए, जिसके जवाब में गौरीडीह की टीम सात रन ही बना सकी। गोंठा ने सुपर ओवर में छह रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस दौरान अनिल चौहान, अरविंद यादव, बृजेश यादव, अभय यादव, मनीष यादव, जय यादव, संदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।