Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊGarhwasi is craving for drinking water in the absence of inauguration

उद्घाटन के अभाव में पेयजल के लिए तरस रहे गढ़वावासी

रतनपुरा विकास खण्ड के गांव गढ़वा में करोड़ों की लागत से बनी जल निगम की टंकी बेमकसद साबित हो रही है। सात पुरवा की बस्ती के एक घर में पानी की सप्लाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 May 2021 03:21 AM
share Share

पहसा। हिन्दुस्तान संवाद

रतनपुरा विकास खण्ड के गांव गढ़वा में करोड़ों की लागत से बनी जल निगम की टंकी बेमकसद साबित हो रही है। सात पुरवा की बस्ती के एक घर में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में शीतल जल मुहैया कराने के लिए तैयार ओवरहेड टैंक को चालू कराने की मांग किया है।

रतनपुरा विकास खण्ड के गांव गढ़वा में ग्रामीणों को शुद्ध जल मुहैया कराये जाने के लिए जल निगम विभाग की ओर से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया है। धीरे-धीरे ही सही लगभग छह माह पूर्व यह ओवरहेड टैंक पूर्ण रुप से बनकर तैयार हो चुका है। गांव में लोगों के घरों तक स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए पाइप की वायरिंग भी आधी अधूरी है, लेकिन अभी तक इस टैंक को उद्घाटन के अभाव में चालू नहीं कराया जा सका है। जिससे लोगों को स्वच्छ जल के लिए तरसना पड़ रहा है। जल निगम की अतिसंवेदनशीलता के कारण पूरे गांव के लोग पानी के लिए बिलबिला रहे हैं। पूर्व प्रधान महेंद्र यादव, हरिकेश उर्फ मल्लाई यादव पहलवान, समाज सेवी एवं शिक्षक कोमल चौहान, विजयी राजभर आदि लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल गांव के पूरे घरों में पानी की सप्लाई दिया जाय ताकि गांव के लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें