Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊGanga Mahotsav Celebrated in Mau with Cultural Events and Clean River Awareness

हमार मऊ, हमार परिधान मार्च निकाल किया जागरूक

मऊ में गंगा महोत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 'हमार मऊ, हमार परिधान' सांस्कृतिक मार्च, पेंटिंग प्रतियोगिता और काव्य गोष्ठी में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। स्वच्छता को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 4 Nov 2024 11:54 PM
share Share

मऊ। नदियों के महत्व को रेखांकित करते हुए, भारत सरकार की ओर से हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले गंगा महोत्सव के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को हमार मऊ, हमार परिधान सांस्कृतिक मार्च, स्वच्छ नदी विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और एक प्रेरणादायक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में डीसीएसके पीजी कॉलेज, आईटीआई मऊ, सोनीधापा बालिका इंटर कालेज और विक्ट्री इंटर कॉलेज सहित 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छ नदी विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सूरज साहनी, द्वितीय पुरस्कार निद्रा तिवारी और तृतीय पुरस्कार शाहीना बानो को प्रदान किया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई के प्रांगण से हमार मऊ, हमार परिधान विषय पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसे प्रभागीय निदेशक पी.के. पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद डीसीएसके पीजी कॉलेज के सभागार में काव्य गोष्ठी और समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएसके पीजी कालेज के उप प्राचार्य प्रो.चंद्र प्रकाश राय उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में रवी मोहन कटिहार उप प्रभागीय वन अधिकारी, डॉ. विशाल जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. सूर्य भूषण द्विवेदी और वीणा गुप्ता ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है। किसी समाज की सभ्यता और विकास का अंदाजा उसकी स्वच्छता से लगाया जा सकता है। युवाओं के योगदान से मऊ और भारत को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हेमंत यादव जिला परियोजना अधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कनौजिया ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें