Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFraudsters Swindle Woman of 7 5 Lakhs in Ghosi Legal Action Initiated

जमीन दिलाने के नाम पर महिला से साढ़े सात लाख की ठगी

घोसी में मिर्जा जमालपुर निवासी महिला को जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए। जब महिला ने पुलिस में शिकायत की तो कार्रवाई न होने पर उसने अदालत का सहारा लिया। मुख्य न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 3 Nov 2024 11:29 PM
share Share

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर निवासिनी महिला से जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने साढ़े सात लाख रुपये ठग लिये। पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद कार्रवाई न होने पर महिला ने अदालत की शरण ली। रविवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने छह जालसाजों के विरुद्ध धोखाधडी, गबन सहित आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर निवासिनी मंजू देवी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बताया कि विगत दो वर्ष जमीन पसंद आने के बाद छह आरोपी जालसाजों ने एडवांस धनराशि की मांग की। महिला ने जमीन बैनामा कराने के नाम पर 15 दिसम्बर 2022 से लेकर 15 मार्च 2023 के बीच विभिन्न तिथियों में कुल सात लाख 50 हजार रुपये का भुगतान उक्त 6 व्यक्तियों को किया। महिला के जमीन का बैनामा कराने के लिये कहने पर आज कल आज कल कहकर टालमटोल करते रहे। काफी समय बीत जाने और रजिस्ट्री न होने पर जब महिला ने उक्त आरोपियों से पैसा वापस करने के लिये कहा तो उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह ने अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें