Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFraudsters Cheat Youths of 7 Lakhs in Army Recruitment Scam

सेना में भर्ती कराने के नाम पर तीन युवकों से 7 लाख की ठगी

Mau News - घोसी में तीन युवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर जालसाजों ने 7 लाख रुपये ठग लिए। युवकों ने 2020 से 2023 के बीच रुपये जमा कराए, लेकिन भर्ती नहीं हुई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 8 Dec 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on

घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर के बनियापार, हाजीपुर, अरियासो निवासी तीन युवकों से जालसाजों ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर सात लाख रुपये ठगी के मामले में एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली अंतर्गत कल्यानपुर के बनियापर निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि अरियासो निवासी विनय कुमार, हाजीपुर निवासी राहुल कुमार उसके साथ सेना भर्ती की तैयारी करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कल्यानपुर निवासी ओमप्रकाश से हुई तो उसने बताया कि हमारे परिचित सेना में भर्ती कराते हैं और दर्जनों लोगों को भर्ती करा चुके हैं। तुम लोग भी तीन तीन लाख दो तो तुम्हें भी सेना में भर्ती करवा देंगे। तीनों युवकों ने अगस्त 2020 से अगस्त 2023 के मध्य उसके खाते में कुल सात लाख रुपये जमा करा दिये। रुपया जमा कराने के बाद आरोपी ने अपने मित्र दर्शन से लखनऊ में मुलाकात करवाते हुए असम राइफल में भर्ती कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासन के बाद जालसालों का पता नहीं चला। दोनों जालसाज आजकल कहकर तीन महीने तक टरकाते रहे। बाद में जालसाजों ने फर्जी बाउंस चेक पकड़ा दिया। घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोनों जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें