Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFraud Case Man Cheated of 2 4 Lakhs Under False Promise of Overseas Job

विदेश भेजने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

Mau News - घोसी के परानपुर निवासी हरेंद्र कुमार से विदेश भेजने के नाम पर अशोक चौहान ने 2.4 लाख रुपये ठगे। युवक ने पोलैंड भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। पैसे मांगने पर जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 7 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर 2.40 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के परानपुर निवासी युवक से विदेश भेजने के नाम पर दो लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर प्राथमिकी पंजीकृत किया है। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के परानपुर निवासी हरेंद्र कुमार से आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना अंतर्गत सिरहीं निवासी अशोक चौहान ने विगत वर्ष पोलैंड भेजने का आश्वासन देकर दो बार में 50-50 हजार रुपये और दो बार में 70-70 हजार रुपये खाते में मंगा लिया। बार-बार कहने के बावजूद न तो उसने युवक को विदेश भेजा और न ही उसका पैसा वापस कर रहा है। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा. कृष्ण प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा पंजीकृत कर एफआईआर की प्रति न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। जिसपर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें