नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूरा
घोसी में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में पांच दिवसीय नोडल टीचर का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और उनके नामांकन के लिए...
घोसी। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार निर्देशन में बीआरसी घोसी पर चल रहा पांच दिवसीय नोडल टीचर का प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर संजय कुमार सिंह, सुधाकर राय तथा गीता देवी ने नोडल टीचर्स को दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन करके परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करने, विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के सम्बन्ध में विस्तार से ट्रेनिंग प्रदान की। नोडल टीचर्स प्रशिक्षण में रविशंकर राय, विधि चंद यादव, भारत भूषण, महताब अहमद, संजय कुमार, अवधेश राय, किरन राय, प्रीति सिंह, प्रभावती राय, निर्मला राय, मांडवी राय आदि नोडल टीचर्स उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।