Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFire from Electric Wires Destroys Family s Home in Ghosi Urgent Help Requested

शॉर्टसर्किट से रिहायशी मड़ई में आग, गृहस्थी राख

Mau News - घोसी के रामनिधि मिश्रौली में मंगलवार रात बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने एक परिवार का घर जला दिया। ठंड में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है और उन्होंने अधिकारियों से मदद की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 2 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के रामनिधि मिश्रौली में मंगलवार की रात करीब 11 बजे रिहायशी मड़ई के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने एक परिवार की पूरी गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। भीषण ठंड में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से मदद दिलाने की मांग की है। कोतवाली अंतर्गत धरौली निवासी सूर्यभान यादव अपनी पत्नी चनरमी के साथ अपनी ससुराल में नेवासा पर रहते हैं। गांव के बाहर डीह स्थान के पास सूर्यभान अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ फूस की मड़ई बनाकर रहता है। घर के नाम पर परिवार के पास मड़ई ही है। मंगलवार की रात पत्नी और बच्चों के साथ पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे मड़ई के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से निकली चिंगारी मड़ई पर गिरी और आग पकड़ लिया। ठंड का दिन होने के कारण जब आग ने विकराल रूप धारण किया तब परिवार को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद बच्चों को लेकर दंपति बाहर भागे और शोर मचाया। जब तक ग्रामीण मौके पर जुटते आग ने विकराल रूप ले लिया था और सब कुछ जलाकर राख कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें