Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFire Breaks Out in House Due to Short Circuit in Madhuban

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान जला

Mau News - मधुबन के सिकड़ीकोल चौहानपुरा में शार्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई। आग ने कमरे में रखे तीन कुंतल गेहूं, रजाई-गद्दा और अन्य सामान को नष्ट कर दिया। परिवार के लोग जब धुआं देखे तो शोर मचाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 27 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान जला

मधुबन। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा सिकड़ीकोल चौहानपुरा में शार्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई। मकान के एक कमरे में हुई इस घटना में कमरे में रखा हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। सिकड़ीकोल चौहानपुरा निवासी वकील चौहान पुत्र रामदास चौहान के मकान में शनिवार की शाम शार्ट सर्किट से एक कमरे में आग लग गई। परिवार के लोग जब कमरे से धुआं निकलता देखे तो सन्न रह गए। शोर मचाने पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। जब तक आग बुझ पाती तब तक इस कमरे में रखा तीन कुंतल गेहूं, रजाई-गद्दा, कपड़े एवं घर गृहस्थी के अन्य समान पूरी तरह जल कर राख़ हो गए। घटना क़ी सूचना पर लेखपाल उमाशंकर ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें