शार्टसर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
चिरैयाकोट के वलिनगर मोहल्ले में एक मोटरसाइकिल पार्ट स्टोर में मंगलवार रात विद्युत शार्टसर्किट के कारण आग लग गई। बुधवार सुबह धुआं देखकर मकान मालिक ने दुकानदार को सूचित किया। दुकानदार ने स्थानीय लोगों...
चिरैयाकोट। कस्बे के वलिनगर मोहल्ला स्थित मोटरसाइकिल पार्ट स्टोर एवं रिपेयरिंग की दुकान में मंगलवार देर रात विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई। बुधवार की भोर में मकान मालिक ने दुकान से धुआं निकलता देख दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम देवखरी निवासी हरेंद्र प्रजापति पुत्र बुलाकी वलिनगर मोहल्ले में मोटरसाइकिल पार्ट स्टोर और रिपेयरिंग दुकान है। मंगलवार शाम को प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात विद्युत के शार्टसर्किट से दुकान में आग लग गई। लेकिन किसी को कुछ खबर नहीं लग सकी। बुधवार भोर में बाहर निकले मकान मालिक ने दुकान से धुआं निकलता देखा। इसकी तुरंत दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हरेंद्र प्रजापति ने दुकान खोलकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी और पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन जब तक आग बुझाई गई लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।