आभूषण की दुकान में चोरी मामले में संदिग्धों से पूछताछ
Mau News - अमिला में चोरों ने एक आभूषण की दुकान की तिजोरी काटकर 15 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है...
अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला में आभूषण की दुकान की तिजोरी काटकर बेखौफ चोरों ने पन्द्रह लाख रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर लिया था। घटना के तीन दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस के पकड़ से बेखौफ चोर बाहर हैं। अभी तक तीन टीमों की जांच में खनिगह गांव के सिवान से अंग्रेजी और देशी दारू की बोतलें और आभूषण की दुकान के रसीद, आभूषण के रैपर और आरी गन्ने के खेत में मिले है। पुलिस चोरी के मामले से जुड़े कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस की जांच अब दारू की दुकानों और दुकानों में लगे सीसीटीवी पर केंद्रित दिख रही है। जहां नगर क्षेत्र में पुलिस दर्जनों जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है। वहीं सर्विलांस, एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीमें घटना के बाद से ही सम्भावित ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दे रही है।पुलिस की खोजी कुतिया भी घूमती नजर आई। जहां से बाजार में पहुंचने के लिये आने जाने के पैर की चिन्ह मिलने के दावे किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार बेखौफ चोर मुख्य मार्ग को छोड़कर खेत की पगडंडियों से होते हुए आभूषण की दुकान पर पहुंचे होंगे। जहां पीछे से चैनल गेट का ताला तोड़कर घुस गए। चोरों के आने के रास्ते की तरफ कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। बेखौफ चोरों की गतिविधियों को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें चोरी के खुलासे के लिये लगी है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही। जल्द ही चोरी का खुलासा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।