Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFarmers Training Program on Seed Management Techniques at Indian Seed Science Institute

बीज भंडारण और कीटों के प्रबंधन की मिली जानकारी

मऊ में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के तहत पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। किसानों को कीट प्रबंधन, सुरक्षित बीज भंडारण और विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 19 Sep 2024 07:02 PM
share Share

मऊ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर में निदेशक डा.संजय कुमार के नेतृत्व में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार को किसानों ने बीज कीट विज्ञान प्रयोगशाला में भंडारित बीजों में कीट प्रबंधन की तकनीकों के बारे में जानकरी प्राप्त की। क्षेत्रीय केंद्र बेंगलुरु से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अन्जिथा जॉर्ज ने सुरक्षित बीज भंडारण पद्धतियाँ और बीज कीटों के प्रबंधन की तकनीकों से किसानों को अवगत कराया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को प्रक्षेत्र में बोए गए धान के विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.हर्षवर्धन सिंह ने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण सूक्ष्मजीवों की भूमिका पर तथा वैज्ञानिक डॉ.उदयभान सिंह ने महत्वपूर्ण धाय, दलहन और तिलहनी फसलों में रोग प्रबंधन पर प्रकाश डाला। पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार के महत्त्वपूर्ण दलहनी फसलों जैसे चना, मूंग, मसूर, अरहर आदि में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में लाभकारी सूक्ष्मजीवों का प्रयोग कर कैसे किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं, इसके बारे में बीज वैज्ञानिक डॉ.अलोक कुमार ने विस्तार से बताया। किसानों ने भारतीय बीज विज्ञान संस्थान में बीज प्रसंस्करण, बीज गोदाम इकाई और बीज उत्पादन भूखंडों का क्षेत्रीय दौरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें