किसानों को बीज के मानकों की दी जानकारी
मऊ में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन, वैज्ञानिकों ने बीज प्रमाणीकरण, प्रक्षेत्र और गुणवत्ता मानकों पर जानकारी दी। किसानों ने अपने सवाल...
मऊ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर में चल रहे पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्रीय स्टेशन, बेंगलुरु से जुड़े वैज्ञानिक डॉ.श्रीपति केवी ने महत्वपूर्ण फसलों के बीज प्रमाणीकरण, प्रक्षेत्र और बीज मानकों के बारे में जानकारी दी। किसानों ने खेती से जुड़ी अपनी सभी शंकाओं पर चर्चा की तथा लाभान्वित हुए। वैज्ञानिक डॉ.बनोथ विनेश ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए अनुमोदित धान, दलहन एवं तिलहनी फसलों की नई विकसित किस्मों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ.कल्याणी कुमारी ने बीज प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किसानों को प्रायोगिक विधियों द्वारा बीजों की भौतिक शुद्धता, अंकुरण क्षमता, नमी और बीज ओज के निर्धारण की विधियों को सिखाया। गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण लेने आए बक्सर, बिहार के 35 किसानों को संस्थान के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।