Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFarmers Trained in Quality Seed Production at National Seed Technology Institute

गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने के सीखे गुर

Mau News - मऊ में राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें गोपालगंज, बिहार के 42 किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के लिए प्रशिक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 18 Jan 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में चल रहा पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में गोपालगंज बिहार से आए 42 किसानों को अपने ही खेतों में गुणवत्तायुक्त बीजों का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित किसानों को शाल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार के मार्गदर्शन में चला यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), गोपालगंज, बिहार की ओर से प्रायोजित था। कार्यक्रम के समन्वयक संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा.अंजनी कुमार सिंह ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि इन कार्यक्रमों से किसानों और वैज्ञानिकों के बीच वैज्ञानिक विचारों और खेती के अनुभवों का आदान प्रदान संभव हो पाता है। कार्यक्रम के समापन समारोह में किसानों से प्रशिक्षण के विषय में प्रतिक्रिया ली गई। किसानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए सर्टिफिकेट एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आत्मा गोपालगंज के प्रतिनिधि ने निदेशक को शाल भेंट कर अपने संस्थान की तरफ से आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सह समन्वयक वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. कल्याणी कुमारी, वैज्ञानिक आलोक कुमार एवं अमित कुमार दास संस्थान के अन्य वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ तकनीशियन निशा ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें