Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFarmers Struggle with Urea Fertilizer Shortage in Dohrighat Mau

समितियो से डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समितियो से यूरिया खाद न मिलने

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 20 Oct 2024 01:11 PM
share Share

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समितियो से यूरिया खाद न मिलने से क्षेत्र के किसान काफी परेशान घूम रहे हैं। समितियो पर किसानों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। जिससे किसान रोजाना केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।

क्षेत्र के क्रय विक्रय केंद्र दोहरीघाट, साधन सहकारी समिति धनौली लोहड़ा, गोठा, सियरहि समेत अन्य स्थानों पर स्थित समितियो पर यूरिया खाद नदारद है।जिससे किसान परेशान हैं।किसानों ने बताया कि धान की फसल में खाद डालनी है, लेकिन सरकारी समितियो पर यूरिया खाद नहीं मिल रही है। समितियो पर मौजूद कर्मचारियों से यूरिया खाद के मिलने को लेकर जानकारी की जाती है,तो सिर्फ आश्वासन मिल जाता है।किसानों की मानें तो प्राइवेट दुकानों पर खाद काफी महंगी भी मिल रही है। किसानों को खाद न मिल पाने के मामले में जब केंद्र के सचिवो से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी केंद्र में यूरिया खाद नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें