यूरिया का अधिक दाम लेने पर किसानों में आक्रोश
Mau News - सूरजपुर में कोरौली सहकारी समितियों से यूरिया वितरण के दौरान किसानों ने निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने पर विरोध किया। किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। डायल...
सूरजपुर। दोहरीघाट विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को कोरौली सहकारी समितियों से यूरिया वितरण के दौरान किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने पर किसान आक्रोशित हो गये। किसानों का बढ़ता आक्रोश देख मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने किसी तरह से किसानों को शांत कराया। किसानों ने आरोप लगाया कि हर साल रवि की फसल में गेहूं की सिंचाई के उपरांत हर साल यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है। किसान राम प्रवेश यादव, नीतीश उपाध्याय, ईश्वर चंद पांडे, मनोज मेघवाल, कुलदीप शर्मा आदि लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।